Hardik Pandya test career in danger after omission from Test squad for England Tour| Oneindia Sports

2021-05-08 36

As the BCCI announced the India squad on Friday evening for the World Test Championship Final against New Zealand and 5-match Test series against England, there were not many surprises apart from the omission of Hardik Pandya. The injury-prone all-rounder was not considered for Virat Kohli’s Team India in the red-ball squad and as per BCCI sources, he will not have a place until he returns to full-fledged bowling action. Hardik did not bowl for Mumbai Indians in the now-suspended IPL 2021 either.

हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर खत्म हो गया है और ये मान लिया जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है. पहली बात तो ये है कि हार्डक पांड्या पूरी तरह से फिट न हैं. जिसमें को चार ओवर की गेंदबाजी भी कर सकें. हार्दिक पांड्या की जब से सर्जरी हुई है. तब से लेकर अब तक सिर्फ बल्लेबाजी ही कर रहे हैं. गेंदबाजी उनसे कराई नहीं जाती है. कुछ-कुछ मौकों पर ही हार्दिक पांड्या की तरफ देखा जाता है. खुद पांड्या भी कह रहे हैं कि उन्हें खुद को टी20 विश्वकप तक बचाकर रखना है. बड़े टूर्नामेंट और बड़े मौकों पर ही वो गेंदबाजी करते हुए नजर आएँगे. अगर टेस्ट मैच की तरफ जाए तो हर ऑलराउंडर खिलाड़ी को कम से कम एक पारी में 15 ओवर तक तो गेंदबाजी करनी ही होती है. ऐसे में हालात को देखते हुए संभव तो लगता ही नहीं है कि पांड्या ऐसा फ़िलहाल करेंगे.

#HardikPandya #England #BCCI